
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने दी बधाईहिसार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एशियन यूथ गेम्स 2025 में भारत का नाम रोशन करने वाली जिला के गांव खेदड़ की बेटियों अर्पिता और कोमल का ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।मंत्री रणबीर गंगवा ने गुरुवार काे कहा कि दोनों खिलाडिय़ों ने बहरीन (ईरान) में आयोजित एशियन यूथ गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया। कैबिनेट मंत्री ने अर्पिता और कोमल को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ये बेटियां न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे हरियाणा की शान हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर अंर्तराष्ट्रीय मंच पर स्वर्ण पदक जीतना अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी ने हमेशा वीरों और खिलाडिय़ों को जन्म दिया है। प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अर्पिता और कोमल जैसी प्रतिभाशाली बेटियों से प्रेरणा लेकर अन्य युवा भी खेलों में आगे बढ़ें। ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ों और फूलों की वर्षा के साथ दोनों स्वर्ण विजेता बेटियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर गांव खेदड़ के पंच-सरपंच, ग्रामवासी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
