
बरेली, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम को पुरानी रंजिश में एक किसान की हत्या कर दी गई। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश कुमार ने रविवार को बताया कि गांव बैरमनगर निवासी किसान भूप सिंह यादव (50) शनिवार देर शाम बटाईदार धर्मपाल सिंह के साथ खेत पर बैठे थे। उसी दौरान गांव का तुलाराम, बेटे पप्पू, संजीव और रम्पुरा निवासी वकील अहमद काे लेकर पहुंच गया।आराेपिताें ने कुछ देर कहासुनी के बाद बांके से भूप सिंह की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। खून से लथपथ किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देखकर धर्मपाल जान बचाकर भागा और उसने भूप सिंह बेटे भूपेंद्र को मामले की जानकारी दी। खबर मिलते ही परिजन खेत पहुंचे और लाश को देखकर रोने लगे। ग्रामीणाें की सूचना पाकर पुलिस और फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मनमुटाव के चलते किसान की हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर पर आराेपित तुलाराम, उसके दोनों बेटों और वकील अहमद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।————-
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार