RAJASTHAN

मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया की दी तकनीकी जानकारी

jodhpur

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी बैठक संपन्न

जोधपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा, उसके क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी प्रदान करना एवं 1200 से अधिक मतदाताओं वाले शेष मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन तथा सुव्यवस्थितिकरण के संबंध में विचार-विमर्श करना रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं क्रियान्वयन से अवगत करवाया गया। मतदाता द्वारा भरे जाने वाले परिगणना प्रपत्रों के प्रारूप एवं प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा पोर्टल पर मतदाता नाम जांचने की ऑनलाईन प्रक्रिया का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन संबंधी दायित्वों एवं उत्तरदायित्वों के संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं बूथ स्तर अधिकारियों की भूमिकाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही वर्ष 2025 की मतदाता सूची की तुलना वर्ष 2022 की मतदाता सूची से कर गैपिंग की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि उनके बूथ लेवल एजेंट्स विशेष गहन पुनरीक्षण अवधि के दौरान संबंधित बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों द्वारा इस अनुरोध पर सहमति व्यक्त की गई।

पुनर्गठन के लिए प्रस्ताव तैयार

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया कि निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार 24 सितंबर 2025 के पश्चात् 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन एवं सुव्यवस्थितिकरण के प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किए जा रहे हैं। इस क्रम में जोधपुर जिले में कुल 18 मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन एवं विभाजन के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जिनमें 5 नये मतदान केन्द्रों का सृजन प्रस्तावित है। यह प्रस्ताव संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा तैयार कर निर्वाचन विभाग, जयपुर को प्रेषित किए जा रहे हैं।

सात फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया

बैठक के दौरान अग्रवाल ने बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया सात फरवरी तक चलेगी। इस बीच तीन नवंबर तक विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्र मुद्रण से संबंधित कार्य किए जाएंगे। बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर घर जाकर सर्वे किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा। दावे व आपत्तियों के आवेदन 9 दिसंबर से 9 जनवरी 6 तक लिए जाएंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 9 दिसंबर से 31 जनवरी 6 तक किया जाएगा। इसके बाद 7 फरवरी 6 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।

पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन

बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन एवं सुव्यवस्थितिकरण के प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की तथा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन विभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी की ओर से डॉ. यशपाल गोधा, थानाराम विश्नोई, दिनेश देवड़ा एवं शैलेन्द्र सिंह चौहान, इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से गजेन्द्र सिंह परिहार, सलीम खान, अकमुद्दीन खान, ओमकार वर्मा, हेतसिंह गहलोत, नेमाराम एवं अख्तर खान उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top