
प्रयागराज,30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की लखनऊ फील्ड इकाई ने गुरूवार को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई बस चालक की हत्या मामले में फरार पचास-पचास हजार के इनामी दो अपराधियों को चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। यह जानकारी गुरूवार को उप्र के एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इनामी बदमाशों में प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह रसूलपुर गांव निवासी इरफान अहमद पुत्र मकबूल अहमद और इसी थाना क्षेत्र के मरियाडीय निवासी मो. हुसैन पुत्र हसनैन है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ धूमनगंज थाने में 21 अक्टूबर को चक मुण्डेरा चुंगी पेट्रोल पम्प पर रावेन्द्र कुमार पुत्र केशव लाल की पेट्रोल पम्प पर तेज भराते समय हुए विवाद के दौरान ईट पत्थर से प्रहार करके हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार हो गए थे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस ने 50—50 हजार का इनाम घोषित किया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एसटीएफ को लगाया गया। एसटीएफ के लखनऊ फील्ड यूनिट के उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी व उनकी टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने गुरूवार को सटीक सूचना पर उक्त दोनों आरोपितों को चित्रकूट जिले के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के सामने से गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
