CRIME

(अपडेट) वरिष्ठ पत्रकार के बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में मऊ रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में मिला शव, हत्या की आशंका

मृतक विवेक राय की फाइल फोटो

मऊ, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सफाई के लिए ट्रैक पर खड़ी दादर एक्सप्रेस 01027 के जनरल कोच में युवक का शव लटका हुआ मिला है। युवक की पहचान विवेक राय के रूप में हुई है। वह मऊ जिले के सराय लखांसी थाना के चोरवा खुर्द गांव के रहने वाले हैं। विवेक के पिता लगभग दो दशक से पत्रकारिता कर रहे हैं। वह इस समय (Udaipur Kiran) न्यूज एजेंसी से जुड़कर असम राज्य के ब्यूरो प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं।

जीआरपी मऊ के प्रभारी निरीक्षक राज कपूर सिंह ने शव को ट्रेन से उतार कर पंचनामा की कार्रवाई कराई है। इस मामले में जीआरपी मऊ के प्रभारी निरीक्षक राज कपूर सिंह ने कहा कि मऊ तक आने वाली दादर एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को अपराह्न तीन बजे आई थी। ट्रेन खाली होने के बाद बीच के ट्रैक पर सफाई के लिए खड़ी हुई। रात के करीब नौ बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने जीआरपी को शव देखे जाने की सूचना दी। इसके बाद जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजन को सूचना दी। अभी पंचनामा की कार्रवाई कराई जा रही है। मृतक के पिता अरविन्द राय के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव को भेजा जाएगा।

उक्त मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग विवेक को मार-पीट रहे हैं। विवेक के परिजनों का कहना है कि वीडियो में विवेक को मारते हुए दिख रहे लोग मऊ जिले के उनके ही गांव के अजीत राय, अमित राय, अमित राय के साले राजू राय, अमित के पुत्र आयुष एवं अन्य लोग हैं। पीड़ित का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने विवेक की हत्या कर ट्रेन में शव लटका दिया है।

मऊ के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कहा कि ट्रेन में विवेक राय की हत्या की घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। मृतक विवेक के परिजन से मिलकर समूचे मामले की जानकारी ली जाएगी।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top