CRIME

मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां सप्लाई करने का आरोपित गिरफ्तार : अब तक छह गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेचने के मामले में फलोदी पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण और फलोदी थाना प्रभारी अचलसिंह देवड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेचने के प्रकरण में वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19 मई 2021 को पुलिस ने कस्बा फलोदी में विशाल भार्गव के मेडिकल स्टोर से 14,900 नशीली गोलियां बरामद की थीं और आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। पुलिस ने अब प्रकरण में नशीली गोलियां सप्लाई करने वाले आरोपित बालाजी थाना श्री बालाजी जिला नागौर निवासी महावीर उर्फ अजय भटड़ पुत्र रामस्वरूप महेशवरी को गिरफ्तार किया है। आरोपित अग्रिम अनुसंधान जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top