Maharashtra

भंडारा में बाप की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार

मुंबई, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के भंडारा जिले के अठाली गाँव में मामूली विवाद की वजह से बाप की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले की छानबीन लाखांदुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि भंडारा जिले के लाखांदुर तहसील के अठाली गांव में रहने वाले पुरुषोत्तम विश्वनाथ कुंभलवार का उनके बेटे प्रदीप कुंभलवार के साथ अक्सर विवाद होते रहता था। शनिवार को रात में बाप-बेटे के बीच इसी तरह का फिर से विवाद हुआ। इसके बाद प्रदीप ने विवाद के दौरान कहा कि आपने हमारे लिए क्या किया? क्या आपने हमारी शादी भी करवाई थी? बहस इतनी बढ़ गई कि प्रदीप ने रसोई से ईंट का एक टुकड़ा उठाकर अपने पिता के सिर पर दे मारा। इस हमले में अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पुरुषोत्तम की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही लाखांदूर पुलिस स्टेशन के टीम मौके पर पहुंची और मृतक पुरुषोत्तम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना में पुलिस ने आरोपित प्रदीप प्रदीप कुंभलवार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव