West Bengal

लाखों रूपये की सोने के बिस्कुट के साथ एक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

सिलीगुड़ी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक तस्कर को गिरफ्तार कर सोने की तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी है। आरोपित के पास से 96 लाख 26 हजार रुपये कीमत के सोने के बिस्कुट बरामद की गई है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपित का नाम मुजफ्फर हुसैन है।

डीआरआई अधिवक्ता रतन बनिक ने गुरुवार को बताया कि खुफिया एजेंसी को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कूचबिहार जिले के दिनहाटा में सोना तस्करी करके लाया गया है। जिसे उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी में सफ्लाई की जाएगी। सूचना मिलने के बाद सिलीगुड़ी डीआरआई अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को कूचबिहार के सागरदिघी ब्रिज इलाके में अभियान चलाकर एक बाइक चलाक मुजफ्फर हुसैन को पकड़ा। उसके बाद पूछताछ के लिए सिलीगुड़ी स्थित डीआरआई शाखा लाया गया। जहां उसकी तलाशी लेने पर सोने की छह बिस्कुट बरामद हुआ। जिसका वजन 812 ग्राम है जबकि अनुमानित बाजार मूल्य 96 लाख 26 हजार रुपये आंकी गई है। आज तस्कर को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने जमानत दे दिया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top