

अनूपपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनूपपुर माया विश्वलाल के निर्देश पर अनूपपुर में 09 से 14 नवम्बर तक ’’न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह’’मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ रविवार को मैराथन दौड़ के साथ किया गया। विधिक सेवा का उद्देश्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जनसामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना है।
रविवार को’’न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह’’का शुभारंभ मैराथन दौड़ के साथ किया गया। जिसमे न्यायालयीन अधिकारी/ कर्मचारी, अधिवक्ता, पैरालीगल वालैंटियर्स, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण, तुलसी महाविद्यालय,संस्कार लॉ कॉलेज, उत्कृष्ठ एवं केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित एनजीओ एवं स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ को प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। जो जिला न्यायालय परिसर से शुरू होकर शंकर मंदिर होते हुये करीबएक किमी की दूरी नापकर वापस जिला न्यायालय परिसर में समाप्त हुई।
कार्यक्रम में प्रथम जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल, श्रीकृष्ण डागलिया, चैनवती ताराम मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सुधा पाण्डेय न्यायिक मजिस्ट्रेट, बॉबी सोनकर न्यायिक मजिस्ट्रेट, सृष्टि साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट, बृजेश पटैल जिला विधिक सहायता अधिकारी, संतोष सिंह परिहार अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ अनूपपुर सहित अधिवक्ता न्यायालय के कर्मचारी, डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता सहित स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला