Bihar

मतदाता जागरूकता के लिए सेविकाओं ने बनाई रंगोली, मतदान का लिया शपथ

अररिया फोटो:रंगीली के साथ शपथ लेती आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका

अररिया 30 अक्टूबर 2025| बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर गुरुवार को रानीगंज में आईसीडीएस परियोजना अंतर्गत सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सेविकाओं ने आकर्षक रंगोली निर्माण कर मतदान के महत्व का संदेश दिया तथा सभी ने मिलकर मतदान शपथ लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी द्वितीय चरण के तहत 11 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करना था। उपस्थित आई आईसीडीएस कर्मियों ने लोगों से अपील की कि वे निर्भीक, निष्पक्ष एवं उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top