


देवरिया, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय के अवकाशप्राप्त प्राचार्य डॉ . दिवाकर प्रसाद तिवारी ने कहा कि इतिहास लेखन में प्रायः क्षेत्रीय इतिहास की उपेक्षा होती है। अवकाशप्राप्त आईएएस यशवंत राव ने पुस्तक ‘हंस तीर्थ : रुद्रपुर-देवरिया’ सहित अपनी आठों पुस्तकों में रुद्रपुर और आसपास के इतिहास को सारगर्भित ढंग से प्रस्तुत किया है, जो इतिहास लेखन व शोधार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा।
अवकाशप्राप्त प्राचार्य डॉ . दिवाकर प्रसाद तिवारी गुरुवार काे रूद्रपुर स्थित श्री रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह काे संबाेधित कर रहे थे। इस समाराेह में अवकाशप्राप्त आईएएस यशवंत राव की लिखी पुस्तक ‘हंस तीर्थ : रुद्रपुर-देवरिया’ का लाेकार्पण किया गया। लाेकार्पण समाराेह में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के अधिष्ठाता डॉ रजवंत राव ने कहा कि पुस्तक लेखन एक कठिन और जिम्मेदारी भरा कार्य है। यशवंत राव की इस पुस्तक में इलाके के समृद्ध इतिहास को तथ्यों के साथ रखा गया है। समाराेह में पुस्तक के लेखक यशवंत राव ने पुस्तक लिखने का विचार आने से लेकर लेखन के दाैरान आई कठिनाइयों और अपने प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। इससे पहले कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सिंह ने किया।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
