CRIME

जौनपुर: मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुठभेड़ में घायल मुख्य आरोपित

जौनपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शनिवार देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया कि वह मखन्चू हत्याकांड का मुख्य आरोपित है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक ने एक नवंबर की रात ग्राम कडैला में हुई मखन्चू हत्याकांड के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया था। सरायख्वाजा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ कुकुड़ीपुर मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस टीम को देखकर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से युवक घायल हो गया। उसकी पहचान शक्ति उर्फ शक्तिमान बनवासी के रूप में हुई ।

एएसपी ने बताया कि पुलिस की यह गिरफ्तारी बीते दिनों पकड़े गए आरोपित गोरख और उसके दोस्त गुरैनी निवासी शत्रुधन यादव की निशानदेही पर हुई है। पूछताछ में गोरख ने बताया था कि मखन्चू झाड़-फूंक करता था। उसका अपने रिश्तेदार शक्ति से जमीन और पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। शक्ति का आरोप था कि मखन्चू ने उसकी मां पर भूत-प्रेत कर दिया था, जिसके चलते मृत्यु हो गई थी। इसी का बदला लेने के लिए शक्ति ने गोरख और उसके दोस्त शत्रुधन के साथ मिलकर एक नवंबर को मखन्चू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एएसपी ने बताया कि घायल बदमाश शक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। ——————

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव