CRIME

बलिया में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या, 3 आराेपिताें की तलाश में जुटी पुलिस

मृतक चंदन (फाइल फोटो)

बलिया, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में मनियर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शनिवार की देर रात एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर ने रविवार को बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के महलीपुर गांव निवासी चंदन राजभर (23) पुत्र गणेश राजभर की बीती रात करीब नौ बजे कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। जांच में पता चला है कि तीन हमलावर घर से कुछ दूर पहले घात लगाए बैठे थे और जैसे ही चंदन काे देखा उस पर टूट पड़े। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। बुरी तरह जख्मी चंदन को तत्काल निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी जयशंकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। वारदात करने वाले तीनों आराेपित

पड़ोसी बताए जा रहे हैं। हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना में तीन नामजद आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी