West Bengal

बंगाल में मतदाताओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक किए जाएंगे बीएलओ के नंबर

चुनाव अधिकारी

कोलकाता, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को अधिक सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्रों के बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की जानकारी साझा करने के लिए कई संचार चैनल शुरू किए हैं।

सीईओ कार्यालय ने निर्णय लिया है कि सभी क्षेत्रों के बीएलओ का विवरण और उनके मोबाइल नंबर व्यापक रूप से सार्वजनिक किए जाएंगे, ताकि किसी भी असुविधा की स्थिति में मतदाता सीधे संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकें और अपनी समस्या का समाधान करा सकें।

सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि बीएलओ की जानकारी, जिसमें मोबाइल नंबर भी शामिल होंगे, सीईओ कार्यालय की वेबसाइट के साथ-साथ संबंधित जिलाधिकारियों की वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही क्षेत्रवार जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे ताकि मतदाताओं को अपने बीएलओ की जानकारी मिल सके।

पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों में एसआईआर की घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में की गई थी। तीन चरणों वाली इस प्रक्रिया का पहला चरण चार नवंबर से शुरू होगा। पहले चरण में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से विवरण एकत्र करेंगे और पंजीकरण फार्म भरवाएंगे। इस चरण की समाप्ति के बाद राज्य में प्रारूप मतदाता सूची जारी की जाएगी।

सीईओ कार्यालय ने साथ ही यह भी व्यवस्था की है कि मतदाता अपने भरे हुए फार्म कई माध्यमों से जमा कर सकेंगे या तो वे इसे अपने क्षेत्र के बीएलओ को दे सकते हैं जो घर-घर जाएंगे या फिर सीधे संबंधित निर्वाचन पंजीकरण कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

कार्यालय के अधिकारी के अनुसार, यदि कोई मतदाता पहले चरण के दौरान घर से बाहर रहेगा, तो वह सीईओ कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकता है। यदि कोई मतदाता पेशेगत कारणों से राज्य से बाहर है, तो उसके परिवार का कोई सदस्य उसकी ओर से फार्म पर हस्ताक्षर कर सकता है, बशर्ते वह आवेदनकर्ता का नाम और संबंध स्पष्ट रूप से लिखे। ध्यान रहे, किसी मतदाता का नाम प्रारूप सूची में तभी शामिल किया जाएगा जब उसका भरा हुआ फार्म जमा हो जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि यह सभी कदम मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं, ताकि एसआईआर प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुगम बन सके।———-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top