गुवाहाटी, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के लोखरा इलाके में तेज रफ्तार वाहन द्वारा ठोकर मारे जाने से एक वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि गुवाहाटी के गरचुक इलाके में स्थित फ्लाईओवर के समीप लोखड़ा से जालुकबारी की ओर जा रहे तेज रफ्तार वाहन द्वारा ठोकर मार जाने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना के बाद मौके से वाहन चालक वाहन सहित फरार होने में सफल रहा। खबर लिखे जाने तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस संबंध में दुर्घटना का एक प्राथमिकी दर्ज कर दुर्घटना में शामिल वाहन की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी