Bihar

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए जीतेगा 200 से अधिक सीटें: शहनवाज हुसैन

संबोधित करते शहनवाज हुसैन

भागलपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा और 2010 का रिकॉर्ड तोड़ देगा। उक्त बातें बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि भागलपुर से भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे इस बार रिकॉर्ड मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। भागलपुर की सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी इस बार भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जनता सब कुछ जानती है और इस बार इसका जवाब मतपेटियों में देगी।

महागठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस बार एमवाय समीकरण का मतलब मुकेश और तेजस्वी यादव है। उन्होंने कहा कि जनता जाति समीकरण पर नहीं, बल्कि विकास और काम के आधार पर वोट दें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में विकास की नई गाथा लिखी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी है। वहीं महिलाओं को 10,000 रुपये की सहायता राशि देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top