RAJASTHAN

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर और लॉयन सफारी अगले आदेश तक बंद

आदेश।

जयपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लगातार हो रही बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। सफारी ट्रैक पर फिसलन और जलभराव बढ़ने से पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने टाइगर और लॉयन सफारी को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय किया है।

यह निर्णय उस घटना के बाद लिया गया, जब रविवार को टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों से भरा कैंटर कीचड़ में फंस गया और उसी दौरान एक टाइगर बस के पास आकर बैठ गया। करीब 30 मिनट तक 25 पर्यटक टाइगर के बेहद नजदीक फंसे रहे।

वन विभाग के उपवन संरक्षक विजयपाल सिंह ने बताया कि जयपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण सफारी ट्रैक की स्थिति बेहद फिसलन भरी हो गई है। कई जगहों पर पानी भर गया है और मिट्टी धंस गई है।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। फिलहाल सफारी मार्ग असुरक्षित है, इसलिए 30 अक्टूबर से टाइगर और लॉयन सफारी को बंद किया जा रहा है। विभाग के अनुसार, ट्रैक की मरम्मत और समतलीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। स्थिति सामान्य होने के बाद ही सफारी को दोबारा खोला जाएगा। रविवार को हुई घटना में सफारी ट्रैक पर 25 पर्यटकों को लेकर जा रहा कैंटर गड्ढे में फंस गया था। उसी दौरान एक टाइगर बस के पास लगभग 20 फीट की दूरी पर आकर बैठ गया।

करीब आधा घंटे तक पर्यटक बस के अंदर फंसे रहे, जबकि वन विभाग की टीम मौके पर देर से पहुंची। बाद में सभी यात्रियों को पैदल चलकर दूसरी बस में बिठाया गया।

इस दौरान पर्यटकों ने विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताई।

जयपुर में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नाहरगढ़ सफारी ट्रैक पर फिसलन, जलभराव और मिट्टी धंसने जैसी स्थिति बन गई है।

इन हालात में सफारी वाहनों का संचालन जोखिमभरा हो गया है, इसलिए वन विभाग ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। वन विभाग ने साफ किया है कि ट्रैक की मरम्मत पूरी होने और मौसम सामान्य होने के बाद ही सफारी को फिर से खोला जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top