Haryana

सिरसा: चिकित्सक के परामर्श के बिना न बेचें प्रतिबंधित दवाएं: डीसी

सिरसा, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व ड्रग कंट्रोल की टीम जिले के मेडिकल स्टोरों की विशेष जांच करें और यह तय करें कि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री चिकित्सक के परामर्श के बगैर न हो पाए। जिले में ज्यादातर मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, यदि किसी मेडिकल स्टोर पर कैमरा न हो तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उपायुक्त शांतनु शर्मा गुरुवार को नारकोटिक्स कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त ने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए शहर व गांव में वार्ड स्तर पर काम करना होगा। मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति से पहले सरपंच एनओसी जोरी करते समय यह सुनिश्चित करें कि ऐसे व्यक्ति को एनओसी न दें जो नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ हो, या पूर्व में नशे को लेकर किसी केस में संलिप्त हो। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से गंभीर हैं। उपायुक्त ने यह भी कहा कि गांवों में नशे के विरूद्ध कमेटियां सक्रिय रूप से काम करें और इन कमेटियों में पुलिस के बीट इंचार्ज को शामिल किया जाना चाहिए। गांव स्तर से इनपुट लेकर कार्रवाई की जाए। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नशा विरोधी जागरूकता से संबंधित बैनर व पोस्टर तैयार करवाएं ताकि युवा नशे से दूर रहें। उन्होंने बताया कि गांवों में नशा मुक्ति के संदेश को लेकर पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम करवाए जाएंगे और समाज कल्याण विभाग की ओर सेे लघु नाटिका तैयार करवाई जाएगी, जिसे वीडियो के माध्यम से गांव-गांव दिखाया जाएगा। उन्होंने स्कूल व कॉलेज स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम किए जाने के साथ ही नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सिरसा दीपक सहारण ने कहा कि नशे के खिलाफ व्यापक अभियान की शुरूआत करनी होगी और गांवों में पंचायत के साथ मिलकर कार्य करना होगा। ग्राम स्तर पर कमेटियों को सक्रिय कर अभियान चलाए जाने से जो युवा नशे के दलदल में फंसे हैं, उनकी भी काउंसलिंग करवाई जानी चाहिए। पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर ने कहा कि गांव में सुनसान जगह पर कुछ लोग नशा करने के लिए बैठ जाते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ पंचायत अपने स्तर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। उन्होंने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और जो व्यक्ति नशा तस्करों की जानकारी देता है, उसका नाम गुप्त रखा जाता है। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह, जेल उपअधीक्षक कुलदीप सिंह, ड्रग कंट्रोल अधिकारी केशव वशिष्ठ व सुनील, डिप्टी सीएमओ पंकज शर्मा, एचएसएनसीबी के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top