Jharkhand

युवती की पत्थर से कुचलकर हत्या, जंगल में मिला शव

प्रतीकात्मक तस्वीर

सरायकेला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरुडीह गांव के जंगल में गुरुवार सुबह एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान शिवपुर गांव निवासी निरुध नायक की पुत्री नेहा नायक के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, नेहा गुरुवार सुबह शौच के लिए घर से निकली थी। देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान ग्रामीणों ने बुरुडीह के जंगल में हाई टेंशन तार के नीचे उसका पत्थर से कुचला हुआ शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह हत्या की वारदात है और पुलिस से शीघ्र जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top