
-गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों की प्रतिदिन सफाई, युद्ध स्तर पर चल रहा अभियान
गुरुग्राम, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चलाए जा रहे मिशन स्वच्छ गुरुग्राम अभियान ने अब पूरी गति पकड़ ली है। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से निगम ने सफाई कार्यों की तीव्रता बढ़ा दी है। इसके तहत जहां गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जा रही है, वहीं सडक़ों पर जमा मिट्टी, कचरा और उगी हुई घास को हटाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यह दावा नगर निगम की ओर से किया गया है।
गुरुवार को निगम की स्वच्छता टीमों ने शहर के कई प्रमुख मार्गों और सेक्टरों में सफाई कार्य किया। बख्तावर चौक से साइबर पार्क, पालम विहार रोड, मेदांता रोड, बख्तावर चौक से सुभाष चौक, सेक्टर-4, ओल्ड रेलवे रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस लेन, सेक्टर-23ए, धनवापुर रोड, एमडीआई चौक, लोटस वैली रोड, खांडसा रोड, श्याम चौक से शोभा सिटी रोड सहित अन्य क्षेत्रों में सडक़ों से मिट्टी हटाई गई और घास की सफाई की गई। सभी जोनों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। निगम की टीमें सुबह से लेकर शाम तक क्षेत्रवार सफाई कर रही हैं ताकि किसी भी स्थान पर गंदगी या मिट्टी का जमाव न हो।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि मिशन स्वच्छ गुरुग्राम के तहत सभी संयुक्त आयुक्तों को अपने-अपने जोनों में निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। उनका कहना है कि शहर को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाए रखना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों का सहयोग इस मिशन की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और शहर को स्वच्छ रखने में निगम का सहयोग करें। नगर निगम गुरुग्राम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे मिशन स्वच्छ गुरुग्राम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना केवल निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य भी है।
(Udaipur Kiran)