Jharkhand

डीडीसी ने किया चेतनारी पंचायत कार्यालय का निरीक्षण

निरिक्षण करते डीडीसी पीयूष समेत अन्‍य

देवघर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पीयूष सिन्हा ने मार्गोमुंंडा प्रखंड के ग्राम पंचायत कार्यालय चेतनारी का शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में मनरेगा के तहत संधारित पंजी और संचिकाओं की जांच की और पंजियों को अपडेट करने एवं फाइलों का उचित तरीके से निबटाने का निर्देश दिया। पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को समय पर पंचायत कार्यालय प्रत्येक दिन खोलने और पंचायत से सम्बंधित सभी कार्यों को पंचायत भवन से करने का निर्देश दिया।

मौके पर डीडीसी ने विभिन्न आवास के लाभुकों की सूची पंचायत भवन में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। इस दौरान खास तौर पर मनरेगा के विभिन्न कूप निर्माण, डोभा निर्माण, आवास योजनाओं का एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से निरीक्षण भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से मार्गोमुण्डा के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, आवास के समन्वयक, जिला स्तरीय टीम सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar