Jammu & Kashmir

जल शक्ति विभाग के सभी रिक्त पद भरे गए – जावेद अहमद राणा

जम्मू,, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जलग्रहण विभाग (जल शक्ति विभाग) को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने विधानसभा में घोषणा की कि विभाग के सभी लंबे समय से लंबित पदों को अब भर दिया गया है, जिससे वर्षों से चली आ रही गतिरोध स्थिति समाप्त हो गई है।

राणा ने उमर अब्दुल्ला सरकार की सक्रिय और सुधारोन्मुख नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम जम्मू-कश्मीर में जल संसाधन योजनाओं के सुचारू संचालन, त्वरित निर्णय प्रक्रिया और प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में बड़ा परिवर्तन साबित होगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों का आभार जताया जिन्होंने भर्ती नियमों में आवश्यक छूट को मंजूरी दी, जिससे इस लंबे समय से प्रतीक्षित प्रशासनिक सफलता का मार्ग प्रशस्त हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top