
लखनऊ,30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अद्वितीय योगदान से जनमानस को जोड़ने के लिए 31 अक्टूबर को जिला स्तर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेगी। रन फ़ॉर यूनिटी का शुभारंभ जिले में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के बाद होगा। रन फ़ॉर यूनिटी में खिलाड़ी, किसान, शिक्षक, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, मजदूर, उद्यमी, युवा, महिला सहित सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। वहीं बूथ स्तर पर सरदार पटेल के चित्र लगाकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने गुरुवार काे बताया कि युवाओं में राष्ट्रीय एकता, समरसता और देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से भाजपा 31 अक्टूबर से 6 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलायेगी। इसके तहत भाजपा 10 नवंबर से विधानसभा स्तर पर पदयात्राओं का आयोजन करेगी। प्रत्येक विधानसभा में 8 किलोमीटर लम्बी पदयात्राएं निकाली जायेगी, जिसमें चार पड़ाव होंगे। पदयात्रा के पड़ाव पर सभा आयोजित की जायेगी। पदयात्रा के समापन स्थल पर बड़ी जनसभा होंगे जिसमें प्रदेशस्तर का कोई बड़ा नेता शामिल होगा।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं अभियान के संयोजक संजय राय ने बताया कि रन फ़ॉर यूनिटी में प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता जिलों में प्रत्येक जिले में पहुंचेंगे। प्रत्येक पदयात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे, जो पूरी यात्रा में साथ चलेंगे। संजय राय ने बताया कि प्रदेश, क्षेत्र, जिला एवं मण्डल स्तर पर जिम्मेदारियां तय की गयी हैैं।———-
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन