Maharashtra

वाशिम में बंजारा समाज के रास्ता रोको की आशंका से प्रशासन सतर्क, समृद्धि हाइवे पर पुलिस तैनात

मुंबई, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के वाशिम जिले में बंजारा समाज की ओर से रास्ता रोकों की आशंका के चलते प्रशासन सतर्क हो गया हो गया है। समृद्धि हाइवे पर गुरुवार सुबह से ही 700 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनात किया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक यहां बंजारा समाज की ओर से रास्ता रोको नहीं किया जा रहा है।

वाशिम जिले के पुलिस अधीक्षक अनुज तारे ने आज बताया कि मालेगांव पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में समृद्धि महामार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों पर विरोध प्रदर्शन होने की आशंका है। बंजारा समाज की ओर से बंजारा समाज को एसटी कोटे से आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को समृद्धि हाइवे पर रास्ता रोको आंदोलन के लिए अनुमति दिए जाने की मांग की गई थी। लेकिन इस आंदोलन के लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं दी गई है, फिर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस तैनाती में पाँच पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी), 13 पुलिस निरीक्षक (पीआई), 50 सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) और 700 से अधिक अधिकारी शामिल हैं। तारे ने कहा कि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।

पुलिस उपाधीक्षक अनिल काटेके ने बताया कि हाल ही में बीड जिले में एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने एसटी का दर्जा पाने की इसी मांग को लेकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पहचान गेवराई तहसील के केकट पंगरी गांव के प्रवीण बाबूराव जाधव के रूप में की गई थी। उसने कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने बंजारा समुदाय की आरक्षण मांग पर सरकार की निष्क्रियता पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। उसकी मौत से बजारा समाज में न सिरे से नाराजगी फैली है, इसीलिए बंजारा समाज की ओर से समृद्धि हाइवे पर रास्ता रोको घोषित किया गया था लेकिन यहां पुलिस का बंदोबस्त किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top