

उत्तरकाशी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के तहत सड़कों के खराब डामरीकरण के दर्जनों सड़कों की सूचना हैं, जिनमें मुख्य रूप से गुणवत्ता से समझौता, खराब रखरखाव शामिल है। राजगढ़ी सरनौल मोटर मार्ग पर ग्रामीणों ने खराब गुणवत्ता की चिंता व्यक्त की है और सड़क की मोटाई बढ़ाने का सुझाव दिया है। कई मामलों में, भारी वाहनों के कारण सड़कें जल्दी उखड़ जाती हैं और उनका नवीनीकरण भी नहीं हो पाता।
सरनौल के ग्राम प्रधान बालेन्द्र सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य आचार्य मनोज सेमवाल ने सड़क को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता की है।
इधर सरनौल गांव के बलवीर सिंह राणा ने कहा कि यह सड़क पांच गांव सरनौल, आठ गांव सरबडियार क्षेत्र समेत राजगढ़ी, फरी, गंगटाडी, मणपा कोटी के हजारों लोगों की लाईफ लाईंन है। लेकिन सड़क की हालत देखकर विभाग के कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। आखिर करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क की गुणवत्ता में सुधार क्यों नहीं हो रहा।
उन्होंने वर्तमान समय में हो रहे पैंच वारक पर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यदि इस समय डामर मानकों के हिसाब से नहीं हुआ तो अगले बरसात में यह उखड़ जायेगा और सड़क की हालत ऐसी ही हो जायेगी। उन्होंने कहा हम इस सम्बन्ध में विभाग से वार्ता करेंगे।
जिले के लोनिवि, पीएमजीएसवाई, अन्य एजेंसियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि अक्टूबर के अंतिम महीने तक जिले की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिये गये है। गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा यदि कहीं गड़बड़ी पाई जाती हैं उनके विरोध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल