Uttar Pradesh

डॉ. शिवेन्द्र राणा को पत्रकारिता में उत्कृष्ट लेखन के लिए मिलेगा ‘कपोत सम्मान’

डॉ. शिवेन्द्र राणा

वाराणसी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले डॉ. शिवेन्द्र राणा को वर्ष 2025 का ‘कपोत सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान सांस्कृतिक मुद्दों पर निरंतर और प्रभावशाली स्तंभ लेखन के लिए दिया जा रहा है।

यह सम्मान आगामी 16 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘धर्मांलंकरण समारोह 2025’ में प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और डॉ. राणा को सम्मानित करेंगे। डॉ. शिवेन्द्र राणा वर्ष 2022 से पाक्षिक पत्रिका ‘तहलका’ में अपने नियमित कॉलम ‘विचार’ के अंतर्गत संस्कृति और इतिहास से जुड़े राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर बेबाकी से लेखन कर रहे हैं। इसके अलावा वे देश की अनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में भी नियमित रूप से लिखते रहते हैं।

पुस्तक समीक्षक के रूप में भी साहित्यिक जगत में जाने जाते है। वर्तमान में वे संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी में कार्यरत हैं। डॉ. राणा मूलतः गाजीपुर जनपद के गहमर गांव के निवासी हैं। यह जानकारी डॉ शिवेन्द्र के पिता डॉ. राणा प्रताप सिंह ने गुरुवार काे दी है। उन्हाेंने बेटे को मिलने वाले सम्मान के लिए संस्था का आभार भी जताया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top