-छात्र-छात्राओं पर रखें नजर, स्कूल शुरु होने से आधे घण्टे पहले दर्ज करे अटेंडेंस
फरीदाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। इसे लेकर फरीदाबाद जिले में शिक्षा विभाग ने लव जिहाद को लेकर पत्र जारी किया है। विभाग ने जिले के सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं पर नजर रखें। फरीदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा अधिकारी अंशु सिंगला ने पत्र में लिखा है कि जिले के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राएं स्कूल टाइम के दौरान पढ़ाई छोडकर विभिन्न पार्को में असामाजिक गतिविधियों और लव जिहाद में सम्मिलित होकर व्यवस्था और वातावरण को दूषित कर रहे हैं। शिक्षा अधिकारी ने लिखा कि कार्यालय को इस मामले में शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए जाते हैं कि सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं का उनके माता-पिता एवं अभिभावक के मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप पर ग्रुप बनाया जाए। पत्र में लिखा है कि स्कूल की पारी आरम्भ होने के आधे घंटे के अंदर कक्षा में आए हुए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज कर गैरमौजूद रहने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट उस कक्षा में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के मोबाइल नंबर वाले वॉट्सऐप ग्रुप में सूचित किया जाए। शिक्षा अधिकारी के पत्र में यह भी लिखा है कि यदि भविष्य में किसी विद्यालय की इस प्रकार की कोई शिकायत जिला शिक्षा कार्यालय को प्राप्त होती है तो उस विद्यालय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। —-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर