
अंबिकापुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । छात्रहित में बड़ा निर्णय लेते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा (अंबिकापुर) ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं 15 नवंबर 2025 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.sggcg.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव (परीक्षा) द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 319/परीक्षा/ई-02/2025 दिनांक 07 नवम्बर 2025 के अनुसार, पहले नामांकन की अंतिम तिथि 7 नवम्बर 2025 निर्धारित थी। किंतु विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
नई अधिसूचना के तहत, छात्र 8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक ऑनलाइन नामांकन आवेदन कर सकते हैं तथा नामांकन शुल्क का भुगतान भी इसी अवधि में किया जा सकेगा। इसके बाद, आवेदन की पावती एवं आवश्यक दस्तावेज संबंधित महाविद्यालय या शिक्षण विभाग में 17 नवम्बर तक जमा करने होंगे। महाविद्यालयों द्वारा सभी नामांकन आवेदन एवं दस्तावेज 20 नवम्बर तक विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग को अग्रेषित किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूर्व अधिसूचना (17 अक्टूबर 2025) में उल्लिखित अन्य सभी निर्देश यथावत रहेंगे। साथ ही छात्रों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समयावधि में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि आगामी परीक्षा और शैक्षणिक गतिविधियों में कोई बाधा न उत्पन्न हो।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह