HEADLINES

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने मुथुरामलिंग थेवर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की, थेवर गुरु पूजा महोत्सव आज

vP

रामनाथपुरम, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने गुरुवार को रामनाथपुरम जिले के पासुमपोन गाँव में आयोजित मुथुरामलिंग थेवर के 118वाँ जयंती महोत्सव और 63वाँ गुरु पूजा महोत्सव में हिस्सा लिया। उप राष्ट्रपति ने मुथुरामलिंग थेवर स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज थेवर जयंती और गुरु पूजा उत्सव राजकीय उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। सुबह 8.30 बजे उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने थेवर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और भाजपा पदाधिकारियों ने भी उनके साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए उपराष्ट्रपति आज सुबह मदुरै हवाई अड्डे से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पासुमपोन थेवर स्मारक के पास स्थापित हेलीपैड पर उतरे।

राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन थेवर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज मदुरै से सड़क मार्ग के जरिये पासुमपोन पहुंच रहे हैं।

इससे पहले रामनाथपुरम जिले के कामुदी के पास पासुमपोन में मुथुरामलिंग थेवर का 63वाँ गुरु पूजा महोत्सव और 118वाँ जयंती महोत्सव 28 अक्टूबर को यज्ञसलाई पूजा और लक्षार्चनाई के साथ शुरू हुआ। कल 29 अक्टूबर को यज्ञसलाई पूजा और लक्षार्चनाई का दूसरा दिन था। बड़ी संख्या में लोग दूध के घड़े और मुलैपारी लेकर जुलूस में शामिल हुए। सैकड़ों लोग थेवर स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए कतारों में खड़े थे।

थेवर गुरु पूजा उत्सव के अवसर पर रामनाथपुरम जिले में दक्षिण क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रेम आनंद सिन्हा के नेतृत्व में रामनाथपुरम के पुलिस उप महानिरीक्षक मूर्ति, जिला पुलिस अधीक्षक जी. संदेश और 10,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा कार्य में लगे हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Most Popular

To Top