
जबलपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील में रहने वाली दो दिन की बच्ची का मुंबई के नारायणा अस्पताल में ऑपरेशन सफल हो गया है। यह एक सफल सर्जरी थी और बच्ची की हालत अब स्थिर है। यह मासूम बच्ची दिल में छेद की गंभीर समस्या से जूझ रही थी। इसे जबलपुर से पीएमश्री एयर एंबुलेंस द्वारा बच्ची को मुंबई भेजा गया था इस बेटी का राज्य सरकार इलाज का पूरा खर्च उठा रही है।
संयुक्त स्वास्थ्य संचालक डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पीएम श्री एयर एंबुलेंस के जरिए समय पर मुंबई एयरलिफ्ट किया गया था मुंबई में बच्ची की हालत नाजुक थी और छोटी बच्ची का ऑपरेशन संभव नहीं था लेकिन आवश्यकता पडऩे पर देर रात उसका सफल ऑपरेशन किया गया और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। इसके इलाज का पूरा खर्च 4 लाख 90 हजार रूपए है जिसमें शासन द्वारा बाल हृदय उपचार योजना के तहत 1 लाख 90 हजार की मदद की गई शेष राशि को अस्पताल द्वारा 3 लाख की राशि को निशुल्क किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सिहोरा के रहने वाले सत्येंद्र दहिया और शशि दहिया को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में जुड़वा बच्चे हुए थे लेकिन कुछ ही देर में जब बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो पता लगा कि इनमें से एक बच्ची के दिल में छेद है। बच्ची को मुंबई तक पहुंचाने के लिए सरकारी कर्मचारियों ने छुट्टी के दिन भी कागजी तैयारी पूरी की और 6 नवम्बर को बच्ची जबलपुर से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक