Madhya Pradesh

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पद यात्रा को लेकर विवाद, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पद यात्रा को लेकर विवाद, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

दतिया/इन्दरगढ, 8 नबम्बर (Udaipur Kiran) । सनातनी संत पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री वागेश्वर धाम की दिल्ली से वृन्दावन (मथुरा) पद यात्रा के आव्हान पर सवर्ण आर्मी और भीम आर्मी के मध्य उपजे विवाद ने जिले के इन्दरगढ़ शहर का माहौल विगाड़ने की नाकाम कोशिश की। जिसे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सूझ-बूझ से रोका गया।

दरअसल, मामला भीम आर्मी के तथाकथित नेताओं शनिवार को इन्दरगढ़ स्थित ग्वालियर रोड चौराहे पर संत श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा एवं सनातन की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाये लोग संत का पुतला दहन करने की चेतावनी दे चुके थे। जिस पर सवर्ण आर्मी द्वारा मुखर विरोध ही नहीं किया बल्कि एक दिन पूर्व शुक्रवार को आसपार्टी के नेता का पुतला नाले में दफन कर दिया था।

जिले के इंदरगढ़ कस्वे में शनिवार दोपहर पुतला दहन को लेकर भीम आर्मी और सवर्ण आर्मी के बीच विवाद हो गया, देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव और झड़प शुरू हो गई, हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठी चर्चा का प्रयोग किया। साथ ही बाटर कैनन का इस्तमाल कर लोगों को खदेड़ा । तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया।

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता ग्वालियर संभागीय अध्यक्ष केशव यादव के नेतृत्व में बागेश्वर धाम के प. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पुतला दहन करने के लिए अंबेडकर पार्क से रैली निकाल रहे थे।

ग्वालियर चौराहे के पास पहुंचकर उन्होंने निर्धारित स्थल से करीब 25 फीट पहले ही शास्त्री का पुतला फूंक दिया। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता विरोध में नारेबाजी करने लगे। दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हुई, जिसे पुलिस ने प्रारंभिक स्तर पर संभाल लिया। इसके बाद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता इंदरगढ़ थाने पहुंचे और शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

उन्होंने हिंदू संगठनों पर जातिगत गालियां देने और कार्यक्रम में बाधा डालने का आरोप लगाया। सनातन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा, प. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जात-पात मिटाने और सनातन एकता की बात करते हैं। हम संतो का पुतला जलने नहीं देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने जवाब में आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव का पुतला दहन किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा