West Bengal

पांशकुड़ा नगरपालिका के प्रशासक नंद मिश्रा का तबादला

पांशकुड़ा नगरपालिका के प्रशासक नंद मिश्रा को हटा दिया गया

मेदिनीपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव में अपेक्षित प्रदर्शन न मिलने के कारण पांशकुड़ा नगरपालिका के प्रशासक नंद मिश्रा को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह तमलुक के एसडीओ दिव्येंदु मजूमदार को नया प्रशासक नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक हलकों में इस अचानक बदलाव को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

सूत्रों के अनुसार, पांशकुड़ा नगरपालिका क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाता लगभग 55 प्रतिशत हैं। इस वर्ग से तृणमूल कांग्रेस को उम्मीद के अनुरूप वोट नहीं मिले, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। हालांकि नंद मिश्रा के अपने वार्ड में तृणमूल आगे रही थी और पूरे नगरपालिका क्षेत्र में पार्टी को लगभग 6,000 मतों की बढ़त भी मिली थी। इसके बावजूद उन्हें पद से हटाया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।

नंद मिश्रा 2017 से 2022 तक पांशकुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन रहे और 2022 से बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के चेयरपर्सन के रूप में कार्यरत थे। वे तृणमूल कांग्रेस के एक पुराने और निष्ठावान सदस्य माने जाते हैं। पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि “पार्टी पर मेरा पूरा विश्वास है, लेकिन इस फैसले से मैं भावुक हूं।”

इस बदलाव के बाद तृणमूल के अंदर भी हलचल मच गई है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह कदम आगामी नगरपालिका चुनावों से पहले संगठन को और सशक्त करने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top