

पश्चिम मेदिनीपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी ब्लॉक आईसीडीएस कार्यालय के बाहर बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांग थी कि सरकार उन्हें वादा किए गए मोबाइल फोन और उसके लिए निर्धारित राशि तत्काल उपलब्ध कराए।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि “पोषण ट्रैकर ऐप” के माध्यम से दैनिक कार्य रिपोर्ट करने के लिए मोबाइल फोन आवश्यक है। वर्ष 2020 में सरकार की ओर से मोबाइल उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी, लेकिन अधिकांश कार्यकर्ताओं को अब तक मोबाइल नहीं मिला। कुछ को मिला भी तो बाकी कई अब भी वंचित हैं।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्हें मजबूरन अपने पैसे
इसे मोबाइल खरीदकर ऐप के माध्यम से कार्य करना पड़ रहा है। इसके बावजूद उन्हें सरकार से कोई प्रतिपूर्ति नहीं मिली। अब मोबाइल देने या राशि चुकाने के मामले में नए-नए शर्तें लगाई जा रही हैं, जिससे असंतोष बढ़ा है।
आंगनवाड़ी कर्मियों ने ब्लॉक सीडीपीओ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उन्हें “बिना किसी शर्त के” मोबाइल या उसकी राशि दी जाए, ताकि वे अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता