WORLD

एआई चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया पांच ट्रिलियन डॉलर की हुई

जेन्सेन हुआंग की कंपनी है एनवीडिया। फोटो - द न्यूयॉर्क टाइम्स

वाशिंगटन, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ताइवान में जन्मे चर्चित अमेरिकी व्यवसायी जेन्सेन हुआंग की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया अब पांच ट्रिलियन डॉलर की हो गई है। सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली यह कंपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में लगातार अपनी ताकत को मजबूत कर रही है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज कंपनी एनवीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेन्सन हुआंग बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप से मिले तो उनकी कंपनी का मूल्य पांच ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया। इसकी कुछ साल पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। यह तब की बात है जब अन्य तकनीकी दिग्गज लगभग हर महाद्वीप पर निर्माण परियोजनाओं पर अरबों डॉलर खर्च कर रहे थे।

एनवीडिया की यह उपलब्धि इस कंपनी के रणनीतिक महत्व का भी संकेत है। इसने पिछले चार महीनों में बाजार मूल्य में एक ट्रिलियन डॉलर का इजाफा किया है। एनवीडिया अमेरिकी अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्ति बन गई। हार्वर्ड में आर्थिक नीति के प्रोफेसर जेसन फुरमैन के अनुसार, कंपनी के चिप्स से लैस डेटा केंद्रों पर खर्च ने वर्ष की पहली छमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि का 92 प्रतिशत हिस्सा बनाया। इसके बिना अर्थव्यवस्था 0.1 प्रतिशत की ही वृद्धि दर्ज कर पाती।

एनवीडिया की शानदार वृद्धि वॉल स्ट्रीट के सबसे बड़े बैंकों से लेकर मेन स्ट्रीट के छोटे-मोटे व्यापारियों और निवेशकों के लिए एक चेतावनी भी लेकर आई है। आज शेयर बाजार उन तकनीकी कंपनियों के समूह पर तेजी से निर्भर होता जा रहा है जो अरबों रुपये का मुनाफा कमा रही हैं और एक ऐसी अप्रमाणित तकनीक विकसित करने में पैसा लगा रही हैं, जिससे भारी मुनाफा मिलना जरूरी है।

उभरती हुई तकनीकी कंपनियों में निवेश करने वाली डीपवाटर एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग पार्टनर जीन मुंस्टर ने कहा, वह इस तकनीक के भविष्य को लेकर बेतहाशा आशावादी हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कामयाब होगी? आज भी एआई की उपयोगिता सीमित है।

उल्लेखनीय है कि जेन्सेन हुआंग इस कंपनी के सह संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। उन्होंने 1993 में इस कंपनी की स्थापना की। वह कंप्यूटर चिप्स विशेष रूप से ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण में अग्रणी रहे हैं। कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक का एक अत्यंत शक्तिशाली और बहुमुखी रूप है। इसके दूरगामी अनुप्रयोग हैं और जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन दोनों पर प्रभाव डालते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top