
– परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए उडनदस्ता दल गठित
सतना, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आरक्षक संवर्ग (कार्यपालिक) की सीधी भर्ती के पदों के लिए आज गुरुवार से भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 15 दिसम्बर तक आयोजित की जायेगी। सतना जिले में यह परीक्षा तीन केन्द्रों- आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलाजी एण्ड साइंस सतना, आदित्य कालेज आफ मैनेजमेंट सतना एवं मां मीरा कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल वैष्णो देवी मंदिर डाली बाबा डेलौरा सतना में 2 पालियों में आयोजित होगी।
आनलाईन परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से प्रातः 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग का समय प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियत किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए उडनदस्ता दल गठित किया है। उन्होंने परीक्षा के लिए अपर कलेक्टर विकास कुमार सिंह को सहायक समन्वयक, डिप्टी कलेक्टर बीके मिश्रा को परीक्षा प्रभारी, डीएसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह को सुरक्षा समन्वयक, डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगडे को प्रशासनिक आब्जर्वर, तहसीलदार रघुराजनगर सौरभ मिश्रा को प्रशासनिक आब्जर्वर, नायब तहसीलदार राजेश कुमार सिंह को प्रशासनिक आब्जर्वर, विनोद चतुर्वेदी को सहा. अधीक्षक, प्रमोद द्विवेदी को स्टेनो, रामलखन वर्मा को उडनदस्ता सहायक को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सहायक ग्रेड-3 मानेन्द्र सिंह को जिला नाजिर, दयाराम वर्मा को शाखा प्रभारी, आकाश यादव को पेपर जमा हेतु, सचिन विश्वकर्मा को आपरेटर तथा रोशन वर्मन तथा कमलेश कुमार सेन को भृत्य बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर