Madhya Pradesh

श्योपुर जिले में फसल क्षति सर्वे में तेजी, अधिकांश गांवों का कार्य पूरा

श्योपुर जिले में फसल क्षति सर्वे में तेजी, अधिकांश गांवों का कार्य पूरा

श्योपुर, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर जिले के जिलाधीश अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार हाल ही में हुई बारिश से प्रभावित फसलों की क्षति का आंकलन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा सर्वे अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीएम रूपेश उपाध्याय ने बताया कि जिले के 429 प्रभावित गांवों में से 380 गांवों में सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 49 गांवों में सर्वे जारी है। इसके अतिरिक्त 70 गांवों के पात्रक भर दिए गए हैं और 57 गांवों में प्रकाशन कार्य भी संपन्न हो चुका है।

जिलाधीश के निर्देशानुसार राजस्व विभाग की टीमें लगातार फील्ड में कार्य कर रही है, ताकि किसानों को हुए नुकसान का सही मूल्यांकन कर शीघ्र मुआवज़ा दिया जा सके। प्रशासन ने अपील की है कि सभी ग्रामवासी प्रकाशन के समय ग्राम में उपस्थित रहें, जिससे किसी भी पात्र किसान का नाम सूची से छूट न जाए। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सर्वे पूर्ण होने के बाद मुआवज़ा वितरण की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाएगी।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/मोहनदत्‍त शर्मा

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा