
मंदसौर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुशासन भवन सभागार में टाउन एंड कंट्री प्लान के अंतर्गत मंदसौर मास्टर प्लान 2041 को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, मंदसौर विधायक विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, टाउन एंड कंट्री प्लान से उपसंचालक श्रीमती विनीता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मंदसौर मास्टर प्लान 2041 के माध्यम से जिले के समग्र एवं सुनियोजित विकास को व्यवहारिक आकार प्रदान करने पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मास्टर प्लान में जनसंख्या निर्धारण के आधार, प्रति हेक्टेयर जनसंख्या घनत्व, तथा विकास कार्यों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की जाएं। मास्टर प्लान के माध्यम से मंदसौर के विकास का रोडमैप तय होगा। इसलिए प्रत्येक बिंदु पर गहन अध्ययन एवं आवश्यक होमवर्क किया जाए ताकि आगामी वर्षों में शहर का विकास योजनाबद्ध और टिकाऊ हो।
बैठक के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक विपिन जैन ने जमकर नाराजगी व्यक्त की। दोनों ने मास्टर प्लान को लेकर टाउन एवं कंट्री प्लांनिंग की अधिकारी विनिता से कई प्रशन किये और बिना जनप्रतिनिधियों के मास्टर प्लान बनाने को लेकर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने बैठक में कहा कि विकसित हो चुकी कॉलोनियों के बीच में से रोड निकाल दी गई इससे शहर का विकास होगा या विनाश समझा जा सकता है। जिस कुमावत समाज की जमीनों को लेकर 2033 के मास्टर प्लान मे बाहर रखा गया था उसे वर्तमान वाले मास्टर प्लान में भी शामिल नहीं किया गया ऐसी कई विसंगतियां है जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है।
कलेक्टर अदिती गर्ग ने चर्चा करते हुए बताया कि मास्टर प्लान को लेकर दावा आपत्तियां ली गई है जिन्हें शासन स्तर पर पहुंचाया जायेंगा। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में नगर पालिका की अनुमति ली जाए, बस स्टैंड का निर्माण उपयुक्त स्थान पर किया जाए तथा औद्योगिक क्षेत्र के लिए नीति निवेश विभाग से समन्वय स्थापित किया जाए।
जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत द्वारा मास्टर प्लान में विसंगति दूर करने की मांग
जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत के अध्यक्ष अशोक झलौया ने बताया कि 8 नवंबर 2025 श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत चंद्रपुरा ट्रस्ट द्वारा हाल में नगर ग्राम निवेश विभाग द्वारा राजपत्र में प्रकाशित मंदसौर मास्टर प्लान की विसंगति दूर करने की मांग जनप्रतिनिधियों से से करते हुए समाज ने सहयोग की अपील की है। श्री जांगीड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत के पदाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता ,सांसद राज्यसभा बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक विपिन जैन, मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को ज्ञापन सौंपते हुए मास्टर प्लान में समाज की चंद्रपुर स्थित भूमि को मेला प्रयोजन एवं अन्य अर्ध शासकीय कार्यों के लिए आरक्षित किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि समाज के आधिपत्य की भूमि को समाज की सहमति के बिना राजपत्रित में नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा मनमाने ढंग से मंदसौर मास्टर प्लान में समायोजित किया गया जबकि इस भूमि पर समाज द्वारा छात्रावास एवं धर्मशाला व अन्य प्रयोजन हेतु पूर्व में प्रयासरत हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया