Chhattisgarh

सक्ती: मरकामगोढ़ी चोरी का पर्दाफाश, बिलासपुर स्टेशन से पांच आरोपि‍त गिरफ्तार

सक्ती: मरकामगोढ़ी चोरी का पर्दाफाश, बिलासपुर स्टेशन से 5 आरोपी गिरफ्तार
सक्ती: मरकामगोढ़ी चोरी का पर्दाफाश, बिलासपुर स्टेशन से 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/सक्ती, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना सक्ती पुलिस ने आज शन‍िवार को पत्रकारवार्ता लेकर मरकामगोढ़ी में घर और दुकान का ताला तोड़कर की गई बड़ी चोरी का खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से सोने–चांदी के जेवर, नकदी, बीड़ी-सिगरेट, राशन सामग्री, तीन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल सहित कुल चार लाख 84 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है। सभी आरोपि‍त फरार होने की नीयत से बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

पीड़‍िता सीता देवांगन 5 नवंबर को घर लौटीं तो पाया कि ताला टूटा है और सोना-चांदी, एक लाख रुपये नकद तथा दुकान का सामान चोरी हो चुका है। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और सायबर टीम की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर नरेंद्र पटेल, मनोज पटेल, देवकुमार सिदार, दीपक यादव और एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपितों ने चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि घर बंद देखकर उन्होंने रात में वारदात को अंजाम दिया और सामान व रकम आपस में बांट ली। पकड़े जाने के बाद उनके कब्जे से चोरी का पूरा माल बरामद किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल, निरीक्षक अमित सिंह (सायबर सेल), सउनि राजेश यादव, प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमन, विनोद कंवर, आरक्षक यादराम चंद्रा, चित्रकेतु लहरे, श्याम गबेल, म.आर. रेखा कंवर एवं सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अगर आपको इसका छोटा बुलेटिन वर्जन या सोशल मीडिया पोस्ट चाहिए तो बता सकते हैं, मैं फटाफट बना दूँ।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी