
किश्तवाड़, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की एक उच्च-स्तरीय टीम ने बुधवार को उड़ान योजना के तहत किश्तवाड़ हवाई अड्डे के विस्तार के प्रस्ताव की समीक्षा की।
टीम ने क्षेत्र का जमीनी स्तर पर आकलन और विस्तार की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए प्रस्तावित स्थल का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठकें भी कीं।
एक ज़िला अधिकारी ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार और एएआई द्वारा नियुक्त पाँच सदस्यीय उच्च-स्तरीय विशेष टीम किश्तवाड़ पहुँची। उन्होंने उड़ान योजना के तहत हवाई अड्डे के विकास के प्रस्ताव की स्थिति का मूल्यांकन किया।टीम अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेगी जिसके बाद आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस साल की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने घोषणा की थी कि किश्तवाड़ में एक पूर्ण हवाई अड्डा सुविधा और शहर के चौगान मैदान से सटे एक उन्नत हवाई पट्टी बनाई जाएगी। जितेंद्र सिंह ने कहा कि किश्तवाड़ में पूर्ण हवाई पट्टी के विकास से शहर को वर्ष भर विमानों के उतरने और उड़ान भरने की सुविधा मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह