मुंबई. 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बिहार के चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा सीटें जीत कर एनडीए की फिर से सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। नितीश ने बिहार का चौमुखी विकास किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। अठावले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट चोरी होती है तो आपके लोग भी करते थे। वैसे जिनके पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड है उस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है। उन्होंने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। जनता उन पर भरोसा करती है। हमें पूरा विश्वास है कि इस बार एनडीए पिछली बार से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में लौटेगी। बिहार ने विकास की नई दिशा पाई है। गांव से लेकर शहर तक सड़कों, बिजली और रोजगार के क्षेत्र में सुधार हुआ है।
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस नेताओं द्वारा बीजेपी नेता राकेश सिन्हा और कुछ अन्य नेताओं की तस्वीरें साझा की गईं, जिसमें दावा किया गया कि उनके पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अठावले ने कहा कि कांग्रेस वाले अब दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि वोट चोरी का काम तो कांग्रेस के समय में भी होता था। वे खुद बोगस वोटिंग करते थे।
अगर किसी के पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड हैं, तो यह गलत है, लेकिन यह नया नहीं है। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए ऐसे कई खेल किए हैं। आज वही लोग दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। दोहरी वोटर लिस्ट पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। जिसके पास दो वोटर आईडी हैं, उसका एक नाम हटाना चाहिए। लोकतंत्र में पारदर्शिता जरूरी है, चाहे कोई भी दल हो।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार