Madhya Pradesh

राजगढ़ः शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपित पकड़ाया

दुष्कर्म करने वाला आरोपित पकड़ाया

राजगढ़, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को हिरासत में लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से जेल दाखिल किया गया। थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने शनिवार को बताया कि 4 नवंबर को पीड़ित ने शिकायत दर्ज की, ग्राम रायपुरिया थाना खुजनेर निवासी रोहित पुत्र बीरमलाल वर्मा उसे शादी का झांसा देकर जबलपुर ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, बाद में शादी से इंकार करने लगा। बताया गया है कि आरोपित पहले से ही शादीशुदा है साथ ही उसके बच्चे भी है।

पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 69 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित रोहित वर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एसआई रामेश्वरप्रसाद मिश्रा, आर.कपिल, सुनील, दुष्यंत जाट, महिला आर.पूजा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक