
हुगली, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । श्रीरामपुर नगरपालिका के 23 नंबर वार्ड में बुधवार शाम मां मंशा मंदिर कमिटी द्वारा आयोजित जगद्धात्री पूजा मंडप का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान श्रीरामपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष उर्फ पप्पू सिंह, श्रीरामपुर नगरपालिका की सीआईसी तियाशा मुखर्जी, स्थानीय पार्षद तापस मित्र, पार्षद असीम पंडित, पार्षद शांता गांगुली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस पूजा के मुख्य आयोजक नवल किशोर राय ने बताया कि इस पूजा में इस वर्ष 23वें साल में प्रवेश किया है। इलाके के सभी लोगों के सहयोग से हर वर्ष इस पूजा का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह के मौके पर सैकड़ों लोगों में कंबल भी वितरित किए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
