
जयपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने पदभार ग्रहण करते ही कमिश्नरेट में संगठित अपराध पर लगाम लगाने के साथ गैंगस्टर्स और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए नई सीएसटी टीम बनाने की कवायद शुरु कर दी है। जयपुर पुलिस कमिश्नर, स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन्स राहुल प्रकाश ने कमिश्नरेट की स्पेशल टीम की बैठक ली। इस दौरान सीएसटी में काम कर रहे पुलिसकर्मियों से उनके काम को लेकर जानकारी ली गई।
क्राइम कंट्रोल और मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर भी पुलिसकर्मियों से सुझाव लिए गए। इस मीटिंग के बाद पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि टीम का रिव्यू कर लिया गया है।जल्द एक नई टीम तैयार करने पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद कमिश्नर ने स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश को सीएसटी में टीम इंचार्ज सहित अन्य पदों पर जल्द ही नियुक्ति करने के आदेश दिए। सीएसटी टीम में सीआई से लेकर कॉन्स्टेबल तक करीब 25 से 30 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएगें। इसके लिए सक्षम पुलिसकर्मियों और उनके कार्य को देखा जा रहा है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि नई टीम को सीनियर अधिकारियों और नए कानून के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी के साथ एनडीपीएस के मामलों में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में भी समझाया जाएगा। मौजूदा समय में साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती है। उस से लड़ने के लिए कमिश्नरेट के पास बहुत अधिक संसाधान नहीं है जो भी साधन हैं उन से हमारी टीमें बेस्ट कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran)