
कठुआ, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । युवा सेवा एवं खेल विभाग कठुआ ने विकसित भारत अभियान के तहत अंतर-क्षेत्रीय जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें रचनात्मकता, संस्कृति और युवा उत्साह का जीवंत प्रदर्शन हुआ।
कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर शिरकत की और पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया। उनके साथ राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ के उप-प्राचार्य राकेश सिंह जसरोटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में जिला समाज कल्याण अधिकारी कठुआ वरुण चैधरी और आबकारी एवं कराधान अधिकारी कठुआ मुदस्सिर जी भी उपस्थित थे। कठुआ के राजकीय डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवा एक साथ आए। प्रतिभागियों ने लोक नृत्य, लोकगीत, भाषण, कहानी लेखन, चित्रकला और कविता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कलात्मक और बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने युवा प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के उत्सव युवाओं को अपनी रचनात्मकता व्यक्त करने, सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने और विकसित भारत की भावना के तहत अपनी आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हैं। वहीं परिणामों में, लोकगीत श्रेणी में मल्हार जोन विजेता रहा, उसके बाद भड्डू जोन उपविजेता रहा, जबकि कठुआ जोन ने लोकनृत्य और कविता दोनों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जिसमें बिलावर जोन और मल्हार जोन उपविजेता रहे। कहानी लेखन और भाषण में जोन हीरानगर ने बढ़त बनाई और दोनों श्रेणियों में जोन सल्लन उपविजेता रहा, जबकि चित्रकला में भी जोन कठुआ ने पहला स्थान प्राप्त किया, उसके बाद जोन मढ़हीन रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
