
धर्मशाला, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के जहसिंपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत सोल बनेहड़ पंचायत में 50 लाख रुपए की लागत से जल्द खेल परिसर बनकर तैयार होगा। इसमें बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और क्रिकेट की पिच बनकर तैयार होगी। खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने यह जानकारी बुधवार को खेल परिसर की आधारशिला रखने के दौरान दी। इसके अलावा जयसिंहपुर के जल शक्ति मंडल कार्यालय का भवन भी मंत्री ने बुधवार को लोकार्पित किया। इस भवन के निर्माण पर 40 लाख रुपए की लागत आई है।
शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात सोल बनहेहड़ पंचायत के झुंगा देवी में आयोजित जनसभा में मंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान और क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिता में शामिल है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में खेल परिसर बनकर तैयार होगा जिससे स्थानीय युवाओं को खेलों की ओर आकर्षण पैदा होगा और युवा नशे से भी दूर रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि खेल परिसर के निर्माण में अतिरिक्त राशि का वहन भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वासन दिया कि सोल बनेहड़ में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनकर तैयार हो जाएगी और इसके लिए 1.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है और इसी कड़ी में 50 लाख की लागत से सकोह में भी खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि हाल ही में सरकारी बहुतकनीकि संस्थान तलवाड़ में 1.60 करोड़ के विभिन्न कार्य संपन्न हुए हैं। उन्होंने सभी पंचायतों के समान विकास पर भी बल दिया और कहा कि जल्द ही जयसिंहपुर की सभी पंचायतों का क्रमवार दौरा भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
