

प.चम्पारण(बगहा),29अक्टूबर(Udaipur Kiran) ।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आज बुधवार को 65वीं सशस्त्र सीमा बल के सभागार में सशस्त्र सीमा बल की अध्यक्षता में
पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस ऑब्जर्वर, पुलिस उप-महानिरीक्षक चम्पारण, क्षेत्र बेतिया, पुलिस अधीक्षक बगहा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा एवं रामनगर तथा सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गयी।
उक्त आशय की जानकारी बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने दी है, उन्होंने आगे बताया है कि बैठक में वरीय पदाधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया कि चुनाव दौरान चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से कराने के लिए किन किन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है।उल्लेखनीय है कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत तीन विधानसभा आता है,जिनमें वाल्मीकिनगर, बगहा और रामनगर(सुरक्षित)का नाम शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
