Madhya Pradesh

देवासः संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने कृषि उपज मंडी में सोयाबीन उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया

देवासः संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने कृषि उपज मंडी में सोयाबीन उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया

– भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी प्रक्रिया देखी और सोयाबीन की गुणवत्ता का अवलोकन किया

देवास, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी सोयाबीन उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भावांतर योजना शुरू की गई है। सोयाबीन उपार्जन के लिए देवास जिले की मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने बुधवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह के साथ कृषि उपज मंडी देवास में सोयाबीन उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने कृषि उपज मंडी देवास में किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और किसानों से चर्चा कर भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी प्रक्रिया देखी और सोयाबीन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। इस दौरान उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी दिये।

निरीक्षण पश्‍चात संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने कृषि उपज मंडी कार्यालय में व्यापारियों से चर्चा की। उन्‍होंने इस दौरान खरीदी संबंधी जानकारी भी ली। संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने कहा कि किसानों का समय पर भुगतान करें। भुगतान में कोई समस्‍या आये तो समस्‍या का तुरन्‍त हल निकालें और किसानों को समय पर भुगतान करें। इस दौरान बताया गया कि जिले में भावांतर योजना अंतर्गत लगभग 63 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। जिसमें अब तक लगभग 25 सौ किसानों द्वारा जिले की सोयाबीन विक्रय किया गया है। इस दौरान देवास एसडीएम आनंद मालवीय सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top