WORLD

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार समझौता, ट्रंप काे सर्वोच्च नागरिक सम्मान

ग्यॉंगजू, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार समझौता होने की घाेषणा की जिससे दक्षिण कोरिया की मुद्रा वॉन, डॉलर के मुकाबले मजबूत हुई है। यह समझौता व्यापार पर निर्भर दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण समझा जा रहा हैै ।

इस बीच दक्षिण कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति काे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुन्हवा” से सम्मानित किया है। साथ ही उन्हें प्राचीन सिला राजवंश के स्वर्ण मुकुट की प्रतिकृति भी भेंट की गई। यह सम्मान पाने वाले ट्रंप पहले अमेरिकी नेता हैं ।

एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन में भाग लेने यहां पहुंचे ट्रंप ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ बातचीत के बाद समझाैते की घाेषणा की । उन्हाेंने कहा, “यह समझौता लगभग अंतिम रूप ले चुका है।”

समझौते के तहत, दक्षिण कोरिया के कार और स्टील उत्पादों पर अमेरिकी आयात शुल्क 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया जाएगा। जुलाई में हुए प्रारंभिक समझौते में यह दर तय की गई थी, लेकिन अब इसे ही अंतिम रूप में स्वीकार कर लिया गया हैै।

इससे दक्षिण कोरियाई कंपनियां जापानी प्रतिस्पर्धियों के बराबर हो जाएंगी, जिन्हें पहले ही 15 प्रतिशत आयात शुल्क का लाभ मिल चुका है।

इस बीच दक्षिण कोरिया ने अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है। इसमें से 200 अरब डॉलर नकद 20 अरब डॉलर की किश्ताें में दिए जांएगे। बाकी 150 अरब डॉलर जहाज निर्माण में निवेश होंगे, जिससे ट्रंप अमेरिका में इस उद्योग को फिर से मजबूत करने में सक्षम हाेंगे।

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा कि यह ज्यादातर ऋण और गारंटी के रूप में होगा, ताकि इसका विदेशी मुद्रा बाजार पर असर न पड़े।

इस बीच ट्रंप ने कहा कि दक्षिण कोरिया अमेरिकी कारों और ट्रकों को बिना शुल्क के अपने बाजाराें में आने की अनुमति देगा। दक्षिण कोरिया पहले से ही विनिर्मित वस्तुओं पर काेई आयात शुल्क नहीं लगाता , लेकिन खाद्य सुरक्षा जैसे कुछ ‘गैर आयात शुल्क बाधाओं’ पर बातचीत अभी जारी रहेगी।

इस समझौते से पहले, दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्री कू यून-चोल ने कहा कि अमेरिका ने पूरी 350 अरब डॉलर की राशि काे ‘सीधे’ निवेश के ताैर पर ना लेने पर सहमति दी है जाे “बड़ी प्रगति” है।

समझौते की खबर के बाद वॉन का मूल्य 0.5% बढ़कर 1,425.50 पर पहुंच गया है।

उधर दक्षिण कोरिया ने ट्रंप काे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुन्हवा” प्रदान कर उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें प्राचीन सिला राजवंश के स्वर्ण मुकुट की प्रतिकृति भेंट की गई। राष्ट्राध्यक्षाें को दिए जाने वाले इस सम्मान काे प्राप्त करने वाले ट्रंप पहले अमेरिकी नेता हैं ।

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्युंग ने एपेक सम्मेलन के दौरान ट्रंप को यह सम्मान प्रदान किया।

ली ने ट्रंप को “कोरियाई प्रायद्वीप पर आया एक शांतिदूत” कहा, जो उत्तर कोरिया के साथ शांति स्थापित करने के उनके प्रयासों के लिए कहा गया।

यह पुरस्कार और उपहार व्यापार समझौते की घोषणा के ठीक बाद दिया गया, जिसमें दक्षिण कोरिया ने अमेरिका में 350 अरब डॉलर निवेश का वादा किया था।

इस दाैरान ट्रंप ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। हमारी साझीदारी मजबूत हो रही है।” स्वर्ण मुकुट की प्रतिकृति चोनमाचोंग स्वर्ण मुकुट से प्रेरित है, जो पांचवीं शताब्दी का है और दक्षिण कोरिया की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने इसे ‘कूटनीतिक मित्रता’ का प्रतीक करार दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top