West Bengal

चंदननगर में लॉरी की टक्कर से महिला की मौत

सड़क दुर्घटना

हुगली, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चंदननगर के कलुपुकुर इलाके में पूजा पंडाल के सामने बुधवार को एक तेज रफ्तार लॉरी ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृत महिला का नाम दीपाली दास (52) है। वह हुगली जिले के चुचुड़ा मोतीझील इलाके की रहने वाली थीं। उनके पति तरुण कांति दास हादसे में घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अष्टमी की सुबह तरुण कांति दास और उनकी पत्नी दीपाली बाइक से जगद्धात्री पूजा के पंडालों का दर्शन करने निकले थे। जब वे कलुपुकुर पंडाल के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक लॉरी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े, और उसी वक्त लॉरी दीपाली के ऊपर से गुजर गई, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और लॉरी तथा उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।

घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृत महिला के परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। जानकारी के अनुसार, दंपति की बड़ी बेटी और दामाद बेंगलुरु में रहते हैं; उन्हें फोन के माध्यम से हादसे की सूचना दे दी गई है।

चंदननगर में जगद्धात्री पूजा के दिनों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक होती है। इस पर स्थानीय वार्ड नंबर आठ के पार्षद ओम प्रकाश महतो ने कहा कि मानकुंडु के आदी पालपाड़ा इलाके से लॉरी आ रही थी, जिसने दीपाली को टक्कर मारी। दोपहर के बाद नॉ-एंट्री लागू थी। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि आगे से कोई भी लॉरी बिना सहायक के नहीं चले।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top