West Bengal

उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूर की मौत, बंगाल में जीरो एफआईआर दर्ज

-टीएमसी सांसद समीउल इस्लाम ने उठाया मामला

कोलकाता, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पनरुई थाने में उत्तर प्रदेश के कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले प्रवासी मजदूर पथिक हेम्ब्रम (32 वर्ष) की हत्या का मामला दर्ज किया गया। मृतक की पत्नी की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज हुई, जिसमें हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया।

शिकायत के अनुसार, 25 अक्टूबर को हेम्ब्रम की हत्या कर दी गई। उनका शव कानपुर नगर ज़िले के गोविंद नगर क्षेत्र की रेलवे पटरी पर पाया गया था। बाद में यह एफआईआर संबंधित थाना क्षेत्र में भेजी गई और वहां नई प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।

तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सांसद और प्रवासी श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष समीउल इस्लाम ने बुधवार को बताया कि 32 वर्षीय हेम्ब्रम पहले बेंगलुरु में काम करते थे और हाल में कानपुर स्थानांतरित हुए थे। हेम्ब्रम अपनी पत्नी से 21 अक्टूबर को सामान्य रूप से बात की थी, लेकिन अगले दिन वे अस्वस्थ लग रहे थे।

इस्लाम ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर मृतक पथिक हेम्ब्रम का शव कानपुर से लाकर बीरभूम के उनके पैतृक गांव दमोड़रपुर में मंगलवार रात अंतिम संस्कार के बाद दफनाया गया। उन्होंने बताया कि पनरुई थाने में 27 अक्टूबर को मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश के आरोपों में ज़ीरो एफआईआर दर्ज की गई थी।

———

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top